सभी आगामी परीक्षाओं के लिए हिंदी में 1 लाइनर करंट अफेयर्स 28 सितंबर 2024
1 Liner Current Affairs in Hindi For All Upcoming Exams 28 September 2024 | सभी आगामी परीक्षाओं के लिए हिंदी में 1 लाइनर करंट अफेयर्स 28 सितंबर 2024
1. हाल ही में ऐसे अरबपतियों की संख्या चार हो गई, जिनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से ज्यादा है।
*Recently the number of billionaires whose net worth is more than $200 billion has increased to four.*
2. हाल ही में दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू की गई पहल ‘धूल मुक्त दिल्ली’ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा शुरू की गयी है।
*Recently, ‘Dust Free Delhi’, an initiative started to deal with air pollution in Delhi, has been started by Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena.*
3. अडानी पावर के गोड्डा स्थित पावर प्लांट से बनने वाली 100 फीसद बिजली बांग्लादेश देश को निर्यात की जाती है।
*100 percent of the electricity generated from Adani Power’s Godda power plant is exported to Bangladesh.*
4. हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन नई दिल्ली किया गया है।
*Recently, the Global Food Regulators Summit 2024 has been organized by the Food Safety Standards Authority of India (FSSAI), New Delhi.*
5.हाल ही में कैलिफोर्निया विद्यार्थियों के स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंधित लगाए जाने संबंधी कानून बनाए गए हैं।
*Recently, laws have been made to ban the use of smartphones by California students.*
6.हाल ही में ‘संपत्ति क्षति विकलांग अधिनियम’ उत्तराखंड राज्य सरकार ने लागू किया है।
ये भी पढ़ें : 1 Liner Current Events in The World in Hindi | आज 28 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएं एक लाइन में
*Recently ‘Property Damage to Persons with Disabilities Act’ has been implemented by the Uttarakhand State Government.*
7. ‘एशिया पावर सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका देश शीर्ष स्थान पर है।
‘ *According to the Asia Power Index report, America is at the top position.*
8. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने मिलकर ABHED नामक बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की है।
*Indian Institute of Technology (IIT) and Defense Research and Development Organization have jointly developed a bullet proof jacket called ABHED.*
9. हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के खिलाफ अत्याचार के सबसे अधिक मामले भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में दर्ज हुए है।
*According to recent reports, the highest number of cases of atrocities against Scheduled Castes and Scheduled Tribes have been reported in the Indian state of Uttar Pradesh.*
10. हाल ही में Pune भारत का पहला CO2-से-मेथनॉल पायलट प्लांट लॉन्च किया गया है।
*India’s first CO2-to-manol pilot plant has been launched recently in Pune.*current affairs के साथ
Current Affairs in Hindi For All Upcoming Exams 2024
11. प्रतिवर्ष *28 सितंबर* को दुनियाभर में *विश्व रेबीज़ दिवस* मनाया जाता है।
12. केंद्र सरकार ने *परिवर्तनशील महंगाई भत्ते* में संशोधन करके न्यूनतम वेतन दर में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है।
13. हाल ही में *श्रीलंका* ने सभी विदेशियों के लिए वीजा जारी करने की ETA आधारित व्यवस्था फिर शुरू की है।
14. हाल ही में *तेलंगाना सरकार* ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए इंटर्नशिप पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। हा
15. हाल ही में *TRAI* ने SMS ट्रैफिक के लिए व्हाइटलिस्टेड यूआरएल, एपीकेएस या ओटीटी लिंक को अनिवार्य किया है।
16. हाल ही में ट्रैवल कंपनी *MAKE MY TRIP* ने बिजनेस क्लास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए 10 एयरलाइंस से साझेदारी की है।
17. हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्री *ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया* ने 5जी ओ-आरएएन टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया है।
18. हाल ही में *इशिबा* को जापान के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
19. हाल ही में *वनलालवना* को कंबोडिया देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
20. हाल ही में *ड्वेन ब्रावो* ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है।