26 September 1 Liner News Update | आज गुरुवार, 26 सितंबर 2024 के मुख्य सामाचार
26 September 1 Liner News Update | आज गुरुवार, 26 सितंबर 2024 के मुख्य सामाचार
🔸Bengaluru Crime: महालक्ष्मी हत्याकांड में कातिल ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में कबूला कत्ल
🔸मुंबई में भारी बारिश का कहर, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज; कई फ्लाइट हुईं डायवर्ट
🔸पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल:इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर के अलावा कुछ एंटीबायोटिक्स भी शामिल
🔸’जो PoK से रिफ्यूजी आए…’, कश्मीरी पंडितों पर बोलते वक्त फिसली राहुल गांधी की जुबान, बीजेपी ने घेरा
🔸’हमारे बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी…’, अरविंद केजरीवाल का दावा
🔸जोधपुर में पाक विस्थापितों को मिला नया जीवन, भजनलाल सरकार ने 378 पुराने आवेदकों को दी भारत की नागरिकता
🔸जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 54% से ज्यादा वोटिंग, श्रीनगर में सबसे कम मतदान
🔸जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल न करने पर सड़कों पर उतरेगा ‘इंडिया’ गठबंधन: राहुल गांधी
🔸राजस्थान फोन टैपिंग केस में बढ़ी अशोक गहलोत की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा से पूछताछ की
🔸दुनिया के बेस्ट MBA इंस्टीट्यूट्स की QS रैंकिंग जारी:3 IIM, ISB हैदराबाद टॉप 100 में शामिल, भारत के 14 इंस्टीट्यूट्स ने बनाई जगह
ये भी पढ़ें : 25 September Current Events in The World Hindi आज 25 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
🔸सिर पर गोली क्यों मारी? बदलापुर एनकाउंटर पर हाई कोर्ट ने पुलिस से किए सख्त सवाल
🔸कंगना रनौत के यू-टर्न पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा- सरकार की नीति कौन तय कर रहा, एक BJP सांसद या PM मोदी?
🔸’तुरंत लेबनान छोड़ दें’, बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
🔸200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर…
🔸बिहार में जितिया स्नान के दौरान बड़ा हादसा, 25 लोगों की डूबकर मौत
🔸मोसाद के हेडक्वार्टर पर हिजबुल्लाह ने किया भीषण हमला, पहली बार तेल अवीव तक दागे मिसाइल, हिल गया इजरायल
🔸’पहले बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता था’ दीनदयाल उपाध्याय अवतरण दिवस समारोह में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़
🔸जम्मू कश्मीर में गोली लगने से बीकानेर के जवान की मौत, अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा, जुलाई में हुई थी पोस्टिंग
🔹पीएम मोदी ने चेस ओलिंपियाड विनर्स से मुलाकात की:खिलाड़ियों ने चेस बोर्ड गिफ्ट किया; 97 साल में पहली बार दोनों कैटेगरी मे गोल्ड जीते।
26 September Aajke Mukhya Samachar | आज गुरुवार, 26 सितंबर 2024 के मुख्य सामाचार
*1* मोदी बोले-कांग्रेस आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी, कर्नाटक-हिमाचल में ये आपस में लड़ रहे; कश्मीर में आतंक-अलगाववाद को हवा देना चाहते हैं
*2* पीएम मोदी की रैली: बोले- कांग्रेस से बेईमान व धोखेबाज पार्टी कोई नहीं, राज्य को दलालों-दामादों के हवाले किया
*3* मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित हर राज्य में उनके मुख्यमंत्री झगड़ों में उलझे हुए हैं, उनको जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम आपस की लड़ाई में बिजी हैं। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी यहीं हाल हैं। इसलिए हरियाणा को भी बहुत सावधान रहना चाहिए।
*4* हरियाणा भाजपा का संकल्प पक्की गारंटी होता है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। हरियाणा में भी हर वायदे तेजी से जमीन पर उतरकर रहेंगे। आपके घर तक पहुंचेंगे, इसलिए पांच अक्टूबर को हमारे इन सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाना है। लगातार तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाना है।
*5* कृषि कानूनों की वापसी वाले बयान पर कंगना की माफी, बोली- मैं अब सिर्फ कलाकार नहीं, राजनेता भी; मेरी राय पर्सनल नहीं रही; अपने शब्द वापस लेती हूं
*6* केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों का मुखौटा पहनकर वो लोग बैठे हैं, जो सिस्टम को खराब करना चाहते हैं. खट्टर के इस बयान पर भड़की कांग्रेस
*7* मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “जो हमारा पंजाब का बॉर्डर बंद है, इससे समान्य लोगों और व्यापारियों को परेशानी है. हमने इस रास्ते को खोलने के लिए योजना बना ली थी, लेकिन उस पार जो लोग बैठे हैं, वो किसान नहीं बल्कि किसानों का मुखौटा पहनकर वो लोग बैठे हैं जो सिस्टम को खराब करना चाहते हैं.”
*8* कांग्रेस ने कहा हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ‘शंभू बॉर्डर पर जो बैठे हैं, वो किसान नहीं हैं. उन्होंने बस किसान का मुखौटा पहन रखा है. ये पहली बार नहीं है, जब BJP ने किसानों का अपमान किया है. मंत्री खट्टर का ये बयान BJP का किसान विरोधी चेहरा दिखाता है.
*9* ‘टल सकता था बदलापुर एनकाउंटर’, बॉम्बे HC ने सवाल उठाते हुए पूछा- क्या आरोपी के हाथ-पैर में गोली नहीं मारी जा सकती थी?
*10* बातचीत बढ़िया रही, सीट बंटवारे पर जल्द फैसला’, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
*11* 6 बार की जोधपुर से विधायक रहीं सूर्यकांता व्यास का निधन,सीएम भजनलाल और अशोक गहलोत ने जताया दुख
*12* गुजरात के साबरकांठा में ट्रक से टकराई कार, 7 मौतें, कार के अगले हिस्से को गैस कटर से काटकर शव निकाले, 1 गंभीर
*13* मुदा मामले में फिर बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें, अब लोकायुक्त के अधिकारी करेंगे घोटाले की जांच
*14* KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन का IPO ओपन हुआ, 27 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,300
*15* मनबा फाइनेंस का IPO दो दिन में 73.65 गुना भरा, रिटेल कैटेगरी में 71.01 गुना ज्यादा सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
*16* सेंसेक्स ने 85,236 और निफ्टी ने 26,032 का हाई बनाया, बाजार 255 अंक चढ़कर 85,169 पर बंद, IT और एनर्जी शेयर्स में रही तेजी
*17* पहली बार ₹75 हजार के पार निकला सोना, ये ₹75,260 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी ₹1,922 बढ़कर ₹90,324 प्रति किलो बिक रही।