WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Current Affairs in Hindi for All Upcoming Exams 23 August 2024 | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्टेटिक जीके के साथ 23 अगस्त 2024

Share With Your Friend's and Family 👇

Current Affairs in Hindi for All Upcoming Exams 23 August 2024 | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्टेटिक जीके के साथ 23 अगस्त 2024

Current Affairs in Hindi for All Upcoming Exams 23 August 2024 | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्टेटिक जीके के साथ 23 अगस्त 2024
Current Affairs in Hindi for All Upcoming Exams 23 August 2024 | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्टेटिक जीके के साथ 23 अगस्त 2024

Current Affairs in Hindi for All Upcoming Exams 23 August 2024 | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्टेटिक जीके के साथ 23 अगस्त 2024

आज 23 अगस्त को पहली बार *राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस* मनाया जायेगा

*खेलो इंडिया अस्‍मिता योगासन लीग* (पूर्वी क्षेत्र) 22 अगस्त से बिहार के पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरू हुई है।

वेनेजुएला की पूर्व साइकिलिस्ट और पांच बार की ओलंपियन *डेनिएला लारियल चिरिनोस* का 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

देश के जाने माने संत और पंच दशनम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर *पायलट बाबा* का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

क्रोएशिया* 2025 से अनिवार्य सैन्य सेवा शुरू करेगा। बता दें कि क्रोएशिया ने यह कदम यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता और यूरोप में बढ़े तनाव के बीच उठाया है।

भारतीय पैरालंपिक समिति के उपाध्यक्ष *सत्य प्रकाश सांगवान* को आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल का चीफ डी मिशन (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : International Current Affairs Hindi 21 August 2024 | अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स 21 अगस्त 2024

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष *नजमुल हसन पापोन* ने इस्तीफा दे दिया है।

हाल ही में *श्रीलंका* में भारत की सहायता से करीब पांच हजार मंदिरों और मोनेस्‍ट्री कॉलेजों पर सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू किया गया है।

हाल ही में *अमरदीप सिंह भाटिया* ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला है।

मन्याचिवाड़ी गांव* महाराष्ट्र का पहला *सौर गांव* बन गया है।

Current Affairs in Hindi for All Upcoming Exams 23 August 2024 | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्टेटिक जीके के साथ 23 अगस्त 2024

1) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा में एक समारोह में सौर ग्राम योजना का शुभारंभ किया, जो 100 गांवों को 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित बिजली उपलब्ध कराने की पहल है।

▪️ महाराष्ट्र:-

➨ संजय गांधी (बोरीवली) राष्ट्रीय उद्यान

➨ ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान

➨ नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान

➨ गुगामल राष्ट्रीय उद्यान

➨ चंदोली राष्ट्रीय उद्यान

2) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा ने नई दिल्ली में ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’ का उद्घाटन किया।

3) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है।

➨उन्होंने अजय कुमार भल्ला का स्थान लिया, जो पांच वर्ष तक गृह सचिव के पद पर रहने के बाद सेवानिवृत्त हुए।

4) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) साइट आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी।

▪️कर्नाटक:-

मुख्यमंत्री:- सिद्धारमैया

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान

कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान

भाषा – कन्नड़

गठन – 1 नवंबर 1956

बंदरगाह – न्यू मैंगलोर बंदरगाह

अंशी राष्ट्रीय उद्यान

बन्नेरघाटा राष्ट्रीय उद्यान

ये भी पढ़ें : International Current Affairs Hindi 19 August 2024 | आज 19 अगस्त 2024 की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

5) ओएनजीसी के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ग्रीन बेज पर अपना दबदबा कायम रखते हुए वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप 2 में सीनियर स्नूकर खिताब जीतकर ग्रैंड डबल पूरा किया।

6) दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने वाला पहला भारतीय हवाई अड्डा बन गया है, जो देश के विमानन उद्योग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

7) अंतरिक्ष में अपनी उल्लेखनीय क्षमता और उपलब्धियों को चिह्नित करने के लिए पहली बार 23 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा।

➨ इस तिथि का चयन भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के अनुरूप किया गया, जो 23 अगस्त, 2023 को चंद्रमा पर पहुंचने वाला इतिहास का चौथा देश बन जाएगा।

8) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया शुरू की, जो भारत में टिकाऊ और हरित समुद्री क्षेत्र को साकार करने की दिशा में एक पहल है।

9) भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार मामलों के मंत्रालय ने चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित 14 सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स के गठन पर कार्यालय आदेश जारी किया है।

➨ कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को राष्ट्रीय टास्क फोर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

10) भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 26वें सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

➨एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

➨पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

11) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2024 में लगातार दूसरे वर्ष 2024 में वैश्विक केंद्रीय बैंकरों के बीच शीर्ष 3 में स्थान दिया गया है और A+ रेटिंग दी गई है।

12) भारत और जापान ने हाल ही में नई दिल्ली में अपनी तीसरी 2+2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की।

➨ बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता की पृष्ठभूमि में हुई चर्चा में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

13) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना’ और राज्य शैक्षिक एवं प्रशासनिक प्रणाली में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को मुफ्त टैबलेट प्रदान करने की योजना शुरू की।

▪️ हिमाचल प्रदेश:-

मुख्यमंत्री:- सुखविंदर सिंह सुक्खू

➠किन्नौरा जनजाति, लाहौले जनजाति, गद्दी जनजाति और गुज्जर जनजाति

➠संकट मोचन मंदिर.

➠तारा देवी मंदिर

➠ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क

➠पिन वैली नेशनल पार्क

➠सिम्बलबारा नेशनल पार्क

➠इंदरकिला नेशनल पार्क

Related Posts:

Important Current Affairs 24 August 2024 for All Upcoming Exams | मह्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स उत्तर कुं...

Important Current Affairs 24 August 2024 for All Upcoming Exams | मह्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स उत्तर कुं...
अगस्त 24, 2024
Current Affairs

Today Current Affairs in Hindi For All Upcoming Exams | सभी आगामी परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अ...

Today Current Affairs in Hindi For All Upcoming Exams | सभी आगामी परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अ...
सितम्बर 11, 2024
Current Affairs

Current Affairs in Hindi 27 August 2024 | महत्तवपूर्ण करंट अफेयर्स 27 अगस्त 2024

Current Affairs in Hindi 27 August 2024 | महत्तवपूर्ण करंट अफेयर्स 27 अगस्त 2024 Current Affair...
अगस्त 27, 2024
Current Affairs

Current Affairs in Hindi 20 August 2024 for All Upcoming Exams | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्ट...

Current Affairs in Hindi 20 August 2024 for All Upcoming Exams | परीक्षा से संबंधित करंट अफेयर्स स्ट...
अगस्त 20, 2024
Current Affairs

Current Affairs in Hindi 2024 | 19 अगस्त 2024 की महत्तवपूर्ण करंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi 2024 | 19 अगस्त 2024 की महत्तवपूर्ण करंट अफेयर्स   Current Aff...
अगस्त 19, 2024
Current Affairs

Current Affairs in Hindi 26 August 2024 | करंट अफेयर्स हिन्दी 26 अगस्त 2024

Current Affairs in Hindi 26 August 2024 | करंट अफेयर्स हिन्दी 26 अगस्त 2024 Current Affairs in ...
अगस्त 26, 2024
Current Affairs
Share With Your Friend's and Family 👇

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
error: Content is protected !!