Current News Update Today 24 August 2024 | आज 24 अगस्त 2024 की महत्त्वपूर्ण खबरें
Current News Update Today 24 August 2024 | आज 24 अगस्त 2024 की महत्त्वपूर्ण खबरें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।*
⭕ *भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।*
⭕ *उन्होंने अमेरिका के साथ दो बेहद अहम रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें एक सिक्योरिटी ऑफ सप्लाई मैनेजमेंट (SOSA) और दूसरा लाइजनिंग अफसरों की नियुक्ति को लेकर है।*
⭕ *इनमें SOSA द्विपक्षीय और गैर-बाध्यकारी समझौता है, जिसे अमेरिका ने अभी तक केवल 18 देशों के साथ ही किया है।*
⭕ *इस समझौते के तहत, दोनों देश राष्ट्रीय रक्षा को बढ़ावा देने वाली वस्तुओं और सेवाओं के लिए एक-दूसरे को प्राथमिकता देंगे।*
⭕ *भारत अमेरिका का 18वां SOSA साझेदार है।*
केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं एक ही बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जाएं*
⭕ *देश के जिन आठ राज्यों में दसवीं और बारहवीं के लिए अलग-अलग शिक्षा बोर्ड है, उनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, केरल, मणिपुर, तेलंगाना और बिहार शामिल है।*
♦️ *इनमें बिहार में दसवीं के लिए अलग से एक संस्कृत बोर्ड है, जबकि असम में दसवीं और बारहवीं के लिए दो-दो बोर्ड है।*
⭕ *मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में देश में कुल 59 स्कूली शिक्षा बोर्ड है।*
♦️ *इनमें तीन राष्ट्रीय स्तर और 56 राज्य स्तरीय बोर्ड है। इनमें से 41 बोर्ड ऐसे है, जो दसवीं और बारहवीं के लिए कामन बोर्ड है।*
Current News Update Today 24 August 2024 | आज 24 अगस्त 2024 की महत्त्वपूर्ण खबरें
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम हवाई अड्डे पहुंचे, पोलैंड और यूक्रेन यात्रा पूरी कर वापस आए
*2* पीएम मोदी कल जोधपुर आएंगे, राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम समारोह में करेंगे शिरकत
*3* हरियाणा में कौन होगा उम्मीदवार, जम्मू-कश्मीर में किसे मौका? भाजपा कल करेगी फैसला
*4* ISRO चीफ बोले- 2027 में लॉन्च होगा चंद्रयान-4, चांद से मिट्टी और चट्टान के नमूने लाएंगे: 2028 में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का काम शुरू होगा
*5* बदलापुर यौन शोषण केस, MVA का प्रदर्शन, शरद पवार ने मुंह पर काली पट्टी बांधी; संजय राउत बोले- आवाज यूक्रेन तक जाएगी, जहां PM घूम रहे
*6* शरद पवार ने कहा कि बदलापुर के एक स्कूल में केजी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी की भूमि पर ऐसी घटना हुई है जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे
*7* बदलापुर यौन शोषण केस, शरद पवार ने काली पट्टी बांधी, उद्धव बोले- कोर्ट ने महाराष्ट्र बंद पर रोक लगाई, लेकिन हमारी आवाज नहीं दबा सकती
*8* कोलकाता रेप केस का सच जल्द आएगा सामने, आरोपियों का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ शुरू
*9* हुड्डा की चिंता बढ़ी: हरियाणा के सीएम पद की राह मुश्किल, सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने पेश की दावेदारी
*10* क्या कांग्रेस कर रही जम्मू-कश्मीर में अलग झंडे का समर्थन? INC-NC गठबंधन पर CM योगी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
*11* पंजाब में गुंडाराज! अमृतसर में दिनदहाड़े NRI को घर में घुसकर बच्चे के सामने मारी गोली, हाथ-पैर जोड़ता रहा परिवार
*12* राजस्थान -शोरूम में घुसते ही चलाई गोली, स्टाफ को डंडो से पीटा, राजस्थान में ज्वेलरी शॉप पर लूट का CCTV फुटेज पर सब दिखा,भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या पर गहलोत-पायलट ने सीएम भजनलाल को घेरा
*13* अगले हफ्ते दो IPO ओपन होंगे, प्रीमियर एनर्जीज और ECOS मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी में निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,696
*14* देश का मानसून ट्रैकर: दिल्ली में बारिश से 24 घंटे में 3 लोगों की मौत; इंदौर में स्कूलों की छुट्टी; आज 14 राज्यों में अलर्ट