UPS-Unified Pension Scheme | एकीकृत पेंशन योजना
UPS – Unified Pension Scheme | एकीकृत पेंशन योजना
केंद्र सरकार ने NPS में किया बदलाव अब UPS पेंशन योजना हुआ लागू कम से कम 10 हजार पेंशन सुनिश्चित किया गया है।
25 साल नौकरी करने वालों को पूरी पेंशन मिलेगा।
अब राज्यकर्मी बनने का मतलब समझ आएगा।
कुछ दिन पहले मुझे बहुत गाली सुनाया गया है सक्षमता को लेकर।
कुछ लोग नियोजित ही रहने की सलाह दे रहे थे।
राज्यकर्मी बनने का लाभ धीरे धीरे समझ आएगा,सबसे बड़ी बात हमलोग सीधे मुख्यधारा से जुड़े है।
40 साल से कम उम्र के शिक्षक अब तो खुश होंगे
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर
ओपीएस, एनपीएस के बाद अब आया यूपीएस।
कैबिनेट ने दी यूपीएस यानी यूनीफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक चुनने का विकल्प होगा
अगले साल एक अप्रैल से होगी लागू यूपीएस
यूपीएस की खूबियां-
अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के तुरंत पहले के अंतिम 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में
अगर किसी पेंशनभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत परिवार को
अगर 10 साल के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो दस हजार रुपए पेंशन मिलेगी
कर्मचारियों को अलग से अंशदान नहीं करना होगा, केंद्र सरकार 18 प्रतिशत अंशदान करेगी, कर्मचारी का अंशदान एनपीएस की ही तरह दस प्रतिशत
महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा
रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा इकट्ठा राशि से अलग से
हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन+डीए) का दसवाँ हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा।