Current News Update Today 28 August 2024 | आज बुधवार, 28 अगस्त 2024 के मुख्य सामाचार
Current News Update Today 28 August 2024 | आज बुधवार, 28 अगस्त 2024 के मुख्य सामाचार
🔸कोलकाता नबान्न विरोध प्रदर्शन: छात्रों ने तोड़ दिए बैरिकेड्स, पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे
🔸कोलकाता रेप-मर्डर केस – भाजपा का आज बंगाल बंद:राज्य सरकार का आदेश, सरकारी कर्मचारी दफ्तर पहुंचे, नहीं तो कटेगा वेतन
🔸UP में बदले गए 8 रेलवे स्टेशन के नाम, फुर्सतगंज का नया नाम होगा तपेश्वर धाम
🔸Delhi: जेल से जमानत पर बाहर आईं BRS नेता K Kavitha, निकलते ही लगाया ‘जय तेलंगाना’ का नारा
🔸अब 18 नहीं 21 साल की उम्र में होगी लड़कियों की शादी, हिमाचल प्रदेश में पास हुआ बिल
🔸भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात:कल नेवी को मिल सकती है; 6000 टन वजन, 750 किमी दूर मिसाइल अटैक करने में सक्षम
🔸कर्नाटक में खड़गे के ट्रस्ट को जमीन देने पर विवाद:BJP बोली- घोटाला हुआ, CBI जांच हो; सिद्धारमैया बोले- नियम के तहत जमीन एलॉट
🔸हरियाणा में इनेलो-बसपा उम्मीदवारों की घोषणा:पहली लिस्ट में 4 कैंडिडेट; 2 दिन पहले JJP छोड़कर आए नेता को टिकट
🔸भारत में मंकीपॉक्स की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप:40 मिनट में रिजल्ट देगी; WHO ने Mpox को हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था
🔸 *Rajasthan: बदबूदार तेल से बन रहा था नकली सरस घी, जयपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देखकर हुए हैरान*
🔸’हम उससे भी बड़ी नई मूर्ति बनाएंगे’, शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
🔸जाने-माने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर की US में गोली मारकर हत्या, परोपकारी प्रयासों के लिए भी जानते थे लोग
🔸राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन का यूथ कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया विरोध, जयपुर में पोस्टर और उदयपुर गाड़ी पर फेंकी स्याही
🔸दु्श्मन से बातचीत करने को भी तैयार है ईरान, खामेनेई ने अमेरिका पर बदले सुर
🔸जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे
ये भी पढ़ें : Current News Update Today 27 August 2024 | आज शाम 27 अगस्त 2024 की देश राज्यों से बड़ी खबरें
🔸Kuno नेशनल पार्क से फिर आई बुरी खबर, नामीबियाई से लाए गए चीते ‘पवन’ की मौत, नाले में मिला शव
🔸हैलो! मैं CJI बोल रहा हूं… ठग ने चीफ जस्टिस के नाम पर शख्स से मांग लिए 500 रुपये, मैसेज देख आप भी धोखा खा जाएंगे
🔹विराट कोहली से बेहतर फिनिशर के बारे में सोच नहीं सकता : जेम्स एंडरसन
लद्दाख में पांच नए जिलों को मंजूरी
📌 *पांच नए जिले:- जंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग*
📌 पूर्व के लेह और कारगिल जिलों के साथ अब लद्दाख में कुल 7 जिले हो जाएंगे।
*जंस्कार*
📌 यहाँ अवस्थित जांस्कर पर्वत शृंखला जांस्कर घाटी को सिंधु घाटी से अलग करती है।
📌 यहां जोंगला और जोंगखुल जैसे मठ अवस्थित हैं।
*द्रास*
📌 इसे हेम-बाब्स या बर्फ की धरती भी कहा जाता है।
📌 यह दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा निवास स्थान है। 📌 इसे लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।
*शाम*
📌 यह खुबानी घाटी के रूप में प्रसिद्ध है।
📌 यहां पर खुबानी और सेब के बाग हैं
*नुब्रा*
📌 पुराने सिल्क रुट का हिस्सा
📌 फूलों की घाटी भी कहा जाता है।
📌 सियाचिन ग्लेशियर का प्रवेश द्वार
*चांगथांग*
📌 त्सो मोरोरी नामक झील यहीं पर अवस्थित है।
📌 यहीं पर दुनिया का सबसे ऊंचा गांव कोरजोक भी अवस्थित है।