Today 20 August 15 Big News | आज 20 अगस्त 2024 की जानिए 15 महत्वपूर्ण खबरें
Today 20 August 15 Big News | आज 20 अगस्त 2024 की 15 महत्वपूर्ण खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे.
⭕ *रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला यूक्रेन दौरा होगा*
⭕ *यात्रा के दौरान विशेष रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बातचीत होगी*
⭕ *इसके अलावा, ‘यूक्रेन और भारत के बीच कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे*
♦️ *यूक्रेन की राजधानी — कीव*
♦️ *यूक्रेन की मुद्रा — यूक्रेनी रिव्निया*
♦️ *यूक्रेन के राष्ट्रपति — वोलोदिमिर जेलेंस्की*
♦️ *यूक्रेन, पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश है जो उत्तर-मध्य यूक्रेन में नीपर नदी के तट पर स्थित है।*
♦️ *यूक्रेन की सीमा उत्तर में बेलारूस, पूर्व में रूस, आज़ोव का सागर और दक्षिण में काला सागर, दक्षिण-पश्चिम में माल्डोवा व रोमानिया तथा पश्चिम में हंगरी, स्लोवाकिया एवं पोलैंड से लगती है।*
♦️ *सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय के मामले में यूक्रेन यूरोप का सबसे गरीब देश है।*
स्कूलों में विद्यार्थियों को नल से स्वच्छ जल पहुंचाने में राज्यों में तमिलनाडु का पहला स्थान है.
♦️ *यहां 99.39% स्कूलों में नल से जल पहुंचता है।*
⭕ *वहीं दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश एवं तीसरा स्थान पर कर्नाटक है*
⭕ *प्रमुख राज्यों में बिहार और झारखंड की स्थिति सबसे खराब है।*
♦️ *बिहार में मात्र 21.40% और झारखंड में 21.57% स्कूलों में विद्यार्थियों को नल से स्वच्छ जल पहुंच सका है।*
भारत को 1,000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा नेपाल.
⭕ *नेपाल और भारत ने 1,000 मेगावाट बिजली के निर्यात के लिए एक ऐतिहासिक समझौता किया है, जो द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है*
⭕ *यह निर्णय नेपाली विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा के साथ बातचीत के बाद लिया गया।*
⭕ *बैठक में ऊर्जा, व्यापार और बुनियादी ढाँचे के सहयोग पर ज़ोर दिया गया।*